रतसर (बलिया ) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के पकड़ीतर मे श्री श्री काली पूजा समिति के संयोजन में शुक्रवार संध्या काल मे मां काली का पूजन, हवन, आरती, बंदन के पश्चात रात्रि जागरण कार्यक्रम मंच पर 9 बजे मुकेश सिंह देहाती रामायण मंडली, जिला सिवान, (बिहार) व शशि अनारी, मां गढ़ देवी, मानस परिवार करम्मर, जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) से आए हुए कलाकारों का माला पहना व शाल भेट कर चौकी प्रभारी रतसर देवेंद्र नाथ दुबे व अजीत गुप्ता प्रबंधक श्री नाथ बाबा इंडियन गैस एजेंसी रतसर के स्वागतोंपरान्त रात्रि जागरण का भव्य शुभारंभ हुआ।
जिसकी प्रस्तुति शशि अनारी ने सरस्वती वंदना भोजपुरी के हई बेटा तोहार हम के माई आपन तु प्यार दे द से किया और मां काली के दरबार प्रथम गीत जय बोल मां काली के चामुंडा खप्पर वाली के गाया गया, उन्होंने गीतकारो द्वारा वर्तमान समय मे गाए जा रहे, फूहड़, अश्लील गीतों पर दुख व्यक्त करते हुए, गीतकारों से साफ सुथरे सामाजिक गीतों को गाने का तथा भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए आह्वान करते हुए गीत पेश किया, हम रहब भा ना रहब ,तू रहब भा ना रहब भोजपुरी जिंदाबाद रही, हरदम ई आबाद रही पर श्रोता जन का खूब मनोरंजन किया, उनके गीतों पर बैंजू मास्टर कदम रसूल, नाल प्रदीप कुमार, झाल रमेश व्यास, शिव चंद्र व्यास, सोहन जी, नेम प्रकाश ढेलू, नागेंद्र पांडे व्यास ने साथ दिया । दूसरी ओर मुकाबले में मुकेश सिंह देहाती ने सरस्वती वंदना शारदे भवानी सुमिरन में आई से प्रस्तुत किया, मां काली के दरबार में भोजपुरी गीत जीभ लटकल होई रुँण्डन के माला भेट किया। उसके पश्चात समाज में फैली बुराई दहेज प्रथा का विरोध करते हुए युवाओं को बिना दहेज शादी करने के आवाहन में बताई अम्मा जी कहीं केकरा से लजाई गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर खूब झूमाया।
उनके गीतों पर नाल वादक अमरजीत कुमार, बैंजू वादक झुनझुन, कोरस राहुल सिंह ,धीरज दुबे, राजमंगल ,मँगरु जी, नर्तकी रूपा ने बहुत ही सुंदर साथ दिया, कार्यक्रम पर सत्येंद्र गुप्ता अध्यक्ष श्री श्री काली पूजा समिति, अजीत गुप्ता प्रबंधक श्री नाथ बाबा इंण्डेन गैस एजेंसी रतसर, सुरेश प्रसाद, उमेश लाइनमैन, काली पूजा समिति के कार्यकर्ता व शांति व्यवस्था को कायम बनाये रखने के लिए चौकी प्रभारी रतसर देवेंद्र नाथ दूबे स्टाफ के साथ काफी संख्या में श्रोतागण रात्रि जागरण मे अंत तक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय



