वाराणसी (ब्यूरो) बुधवार की शाम कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित जेएचवी मॉल में हुए दोहरे हत्याकांड की घटना के मुख्य आरोपियों की तलाश में एसएसपी द्वारा गठित 15 टीम लगातार छापेमारी कर बदमाशों के तलाश में जुट गई है। रात भर चली छापेमारी के बाद पुलिस ने दर्जन भर लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है।
सीसीटीवी कैमरे व गहन पूछताछ के बाद चार अभियुक्त आलोक उपाध्याय, रोहित सिंह, ऋषभ सिंह (विसु) व कुंदन सिंह नामक युवकों का नाम प्रकाश में आया है। उठाये गए लोगों से एसपी क्राइम द्वारा पूछताछ कर आरोपियों की और जानकारी जुटाई जा रही है।
दिनदहाड़े हुए इस दोहरे हत्याकांड को लेकर एसएसपी आनन्द कुलकर्णी ने चारों अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए विभिन्न थानों से कई टीमें तथा क्राइम ब्रान्च की टीमें लगायी गयी हैं। बुधवार की रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैंट थाना प्रभारी व नदेसर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिरी कर दिया था।
सुरक्षा गार्डों से भी हुई पूछताछ
एसएसपी के निर्देश पर जेएचवी मॉल में लगी सुरक्षा एजंसी (हॉक सिक्योरिटी सर्विसेज) के ड्यूटी में लगे कर्मचारीयों से पूछताछ की जा रही है। कैसे और किन परिस्थितियों में प्रवेश वर्जित होते हुए भी शस्त्र को मॉल के अन्दर प्रवेश दिया गया ? इसकी जांच कर उपरोक्त सिक्योरिटी एजेन्सी का लाइसेंस रद्द करने के लिए आख्या प्रेषित की जा रही है।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

