वाराणसी (ब्यूरो) चेतगंज थाना अंतर्गत एक दुकान पर तैनात निजी सुरक्षा गार्ड के बंदूक से गुरुवार को अचानक गोली चलने से दो लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर लिया हैं।
गुरुवार की सुबह तेलियाबाग स्थित पटेल धर्मशाला के समीप एक दुकान के निजी सिक्युरिटी गार्ड श्याम लाल के बंदूक से गोली चल गई। जिससे पटिया भेलूपुर निवासी अशोक (35) व उनकी पत्नी मधु (32) को छर्रा लग गया। जिससे दम्पति घायल हो गए हैं।
घायल अशोक अपने पत्नी व बेटे के साथ चोलापुर से बाइक से लौट रहे थे कि पटेल धर्मशाला के पास अचानक गोली चल गई जिससे पति-पत्नी घायल हो गए है। संयोग अच्छा रहा कि बेटा अमित 10 साल बाल-बाल बच गया। गोली चलने की घटना के बाद घटनास्थल पर आला अधिकारी पहुंचे।
अशोक के पैर व मधु के गाल में छर्रा लगा है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूकधारी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। गार्ड ने पुलिस के सामने दावा किया कि बंदूक साफ करने के दौरान संयोगवश गोली चल गई।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

