सिकन्दरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बाजार मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर बाइक के धक्के से 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई आसपास मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बनहरा गांव निवासी विद्यावती उम्र 45 वर्ष पत्नी राजकिशोर बुधवार की दोपहर बाजार करने पैदल सिकंदरपुर आ रही थी अभी वह कस्बा स्थित बाजार मोड़ के समीप पहुंची थी कि बेल्थरा की तरफ जा रही बाइक ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

