Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: 12वें दिन की रामलीला का हुआ भव्य मंचन, पूर्व मंत्री ने उतारी प्रभु श्रीराम की आरती


रतसर (बलिया) श्री बीका भगत सेवा संस्थान द्वारा संचालित रामलीला कमेटी 2018 के 12 वें दिन मंगलवार को प्रायोजक अमित यादव सदस्य जिला पंचायत तथा विशिष्ट अतिथि अंबिका चौधरी पूर्व राजस्व मंत्री उत्तर प्रदेश रहे । अतिथियों की अगवानी अजीत सिंह अध्यक्ष श्री बीका भगत सेवा संस्थान ने किया ।मंच पर आए हुए अतिथियों द्वारा श्री राम लक्ष्मण हनुमान का अभिनय कर रहे का क्रमशः माला पहनाकर आरती वंदन किया गया ।

आए अतिथियों का  माल्यार्पण स्वागत श्री बीका भगत सेवा संस्थान व रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों व लाल बाबू यादव पूर्व प्रधान अमडरिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामलीला मंच से माननीय अंबिका चौधरी ने कहा रामलीला की प्रासंगिकता आज भी उतनी ही है जितनी त्रेता में थी राम की दयालुता इतनी बड़ी क्यों है क्योंकि उन्होंने बहुत साधारण लोगों के साथ मिलकर जिनको कोल भील आदिवासी समुदाय के लोग जंगल में रहने वाले तमाम लोगों को संगठित करके और महान पराक्रमी रावण का वध करने का काम किया था साधन के अभाव के बावजूद वह जो संगठन का कार्य है। समाज के सभी लोगों के संगठित होकर जुटाकर चलेंगे तो रावण को परास्त करने की ताकत समाज में आ जाएगी। आज समाज में हमें विषमता के रावण व वैमनस्यता के रावण को मारना है । सबरी निषाद जैसे समाज में भी राम की मित्रता होने की आवश्यकता है राम लीला देख कर राम के नाम पर राम की लीला में स्वयं आ जाएं तो आदर्श समाज का निर्माण हो जाये पुनः सबका सा धन्यवाद दिया ।

रामलीला में मंदोदरी का रावण को समझाना, मेघनाथ का युद्ध लक्ष्मण को शक्ति बाण लगना ,लक्ष्मण का मूर्छित होना हनुमान जी को धौलागिरी पर्वत लाना। भरत जी को हनुमान जी को बाण मारना ।श्री राम का विलाप करना ,लक्ष्मण जी का मुर्छा से उठना कुंभकरण का युद्ध और परम गति प्राप्ति का मंचन अभिनय कर रहे कलाकारों ने सुन्दरतम मनोहारी दृश्य पेश कर दर्शकों का दिल जीत जीत लिया कार्यक्रम में अंबिका चौधरी पूर्व राजस्व मंत्री उत्तर प्रदेश ,अमित यादव सदस्य जिला पंचायत, रामबाबू यादव पूर्व प्रधानअमडरिया ,जितेंद्र यादव आदि रहे कार्यक्रम का संचालन मदन यादव ने किया। तथा प्रायोजक अमित यादव ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।राम बहादुर ठाकुर ने सबका आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---