वाराणसी (ब्यूरो) - 24 अक्टुबर -- फुलपुर थानाक्षेत्र के जमापुर गांव निवासी राहुल वर्मा २० अक्टुबर की रात अपनी पैशन प्रो बाईक जिसका नंबर UP-65, BB-2207 से बड़ागॉव का प्रसिद्ध रामलीला मे भरत मिलाप का कार्यक्रम देखने आये और बाईक को स्थानीय स्टैंड पर खड़ी कर कार्यक्रम देखने लगे इस दौरान अञात चोर उनकी बाईक ले उड़े काफी खोजबीन के बाद बाईक न मिलने पर पुलिस को सुचना दिया लेकिन पुलिस ने आजतक रिपोर्ट दर्ज नही किया ।
भुक्तभोगी के अनुसार उपरोक्त कार्यक्रम देखने के लिये रात्री ११ बजे वह अपनी बाईक को स्थानीय युनियन बैंक के पास खड़ी कर कार्यक्रम देखने लगा २ बजे रात जब वापस घर जाने के लिये आया तो मोटर साईकिल गायब थी।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

