रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र में बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा इमाम हसन हुसैन की याद में चेहल्लुम (चालिसवां) मनाया गया, इस दौरान लोगों ने रोजा रखा, फतिया पढ़ी गई व नमाज़ अदा की गई।
सभी चौकों से ठेलो पर सजी मनोरम झांकियों के साथ सैकड़ों की संख्या मे लोगों ने जुलूस निकाला, जुलूस में शामिल लोगों द्वारा जगह जगह पर युवाओं द्वारा अलग अलग तरह के अजीबोगरीब करतब भी दिखाए जा रहे थे, हमेशा की तरह जुम्मा मस्जिद पकड़ीतर सभी चौकों से आये लोगों का मिलान हुआ तथा सभी लोग आपस मे मिलकर अपने अपने घरों को रुखसत हुए।
चेहल्लुम (चालिसवाँ) जलूस के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस लाइंस बलिया से शेर सिंह तोमर इस्पेक्टर के साथ 10 कांस्टेबल फायर टेंडर, राम सिंह प्रभारी निरीक्षक गड़वार, देवेंद्र नाथ दुबे चौकी प्रभारी रतसर, हेड कांस्टेबल नंदलाल सिंह, अमित सिंह आदि लोग पूरे दलबल के साथ शान्ति व्यवस्था के लिए अन्त तक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय



