सिकंदरपुर (बलिया ) सिकंदरपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियाने के तहत बुधवार को पुलिस को भारी सफलता मिली पुलिस ने अबैध शराब का जखीरा बरामद कर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर अनिल चंद तिवारी द्वारा अपने सहयोगी निरीक्षक श्री समर बहादुर सिंह व हमराहीयो द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण व विक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ग्राम लिलकर में घाघरा के दियारा में जाकर दबिश दिया दबिश के दौरान दो भठ्ठियों को नष्ट किया गया तथा 200 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब बरामद किया गया । इस दौरान अभियुक्त गण दियारा क्षेत्र में सरपत और उबड़ खाबड़ नदी के किनारों का लाभ लेकर भागने में सफल रहे मौके से 10 ड्रम में तैयार करीब 2000 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया । पुलिस द्वारा नदी में पानी होने की बजह से बरामद शराब को वही नष्ट कर दिया गया । वही मौके से शराब बनाने के उपकरण आदि पुलिस थाने पर लाया गया तथा अभियुक्त गण के विरुद्ध धारा 60 क च छ/ 63 आबकारी अधिनियम व 272 /273 भा.द.वी. का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया । प्रभारी निरीक्षक अनिलचंद्र तिवारी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गहन छापेमारी की जा रही है इस दौरान मौके पर से काफी मात्रा में यूरिया नौसादर वह फिटकिरी तथा गुड व महुआ भी बरामद किया गया। फिटकिरी नौसादर व यूरिया का उपयोग अभियुक्त गण द्वारा बनाई जाने वाली शराब में मिलाकर नशा तेज किया जाता है ताकि भारी मात्रा में मुनाफा कमाया जा सके, पुलिस की इस करवाई से यूपी व बिहार के दियारे में बनाये जा रहे अबैध शराब विक्रेताओ में हड़कम्प मचा हुआ है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

