Left Post

Type Here to Get Search Results !

उत्तर प्रदेश: अधिवक्ताओ ने एस०एस०पी० से की दरोगा की शिकायत


वाराणसी (ब्यूरो)  जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी से मंगलवार को अधिवक्ताओ का एक प्रतिनिधि मण्डल मिलकर रामनगर थाना पर तैनात दारोगा राजेश सरोज के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपते हुए विभागीय जांचकर उचित कार्यवाही करने की मांग की।अधिवक्ताओ का कहना था कि रामनगर थाना पर तैनात दारोगा ने अधिवक्ता अरुण जायसवाल से अभद्रता और निन्दनीय पूर्ण व्यवहार किया। अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि दारोगा राजेश सरोज की पूर्व समय में भी कई शिकायतें आती रही हैं। और अंततः एक मामले में थाना पहुंचे अधिवक्ता अरुण जायसवाल ने जब मामले पर बात करना चाहा तो दारोगा राजेश सरोज ने गाली गलौज के साथ देख लेने तक की धमकी दे डाली। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने मौके पर ही रामनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार शुक्ला से फोन पर बात कर मामले को संज्ञान में लिया और उपरोक्त दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया। तब जाकर सभी अधिवक्ता शांत हुए। 
अरुण जायसवाल के साथ अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से संजय सिंह दाढ़ी, श्रीकांत प्रजापति, अनूप सिंह, रवि श्रीवास्तव, अनिल सिंह, प्रभु नारायण यादव, गजानंद यादव, अमित उपाध्याय, उमेश मिश्रा सहित अन्य लोग थे।

रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---