Left Post

Type Here to Get Search Results !

त्योहारो के मद्देनजर अहमदाबाद - वाराणसी के बीच चलेगी विशेष ट्रेनें


वाराणसी (ब्यूरो) आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा को ध्यान में रखते हुए 09411/09412 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साप्ताहिक ए.सी. विशेष गाड़ी 04 फेरों में चलाने का निर्णय लिया गया है।
फलस्वरूप 09411 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साप्ताहिक ए.सी. विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर, 05, 12 एवं 19 नवम्बर, 2018 दिन प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 23.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नडियाड, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, हिन्डौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा स्टेशनों पर रूकते हुए मथुरा से 16.30 बजे, फर्रूखाबाद से 20.40 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 23.35 बजे, तीसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 01.15 बजे, वाराणसी से 07.10 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 07.25 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 09412 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साप्ताहिक ए.सी. विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर,     07, 14 एवं 21 नवम्बर, 2018 दिन प्रत्येक बुधवार को वाराणसी सिटी से 10.30 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 11.00 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 17.10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 18.40 बजे, फर्रूखाबाद से 21.05 बजे, दूसरे दिन मथुरा जं. 01.30 बजे छूटकर अछेनरा, भरतपुर, बयाना, हिन्डौन सिटी, गंगापुर सिटी,     सवाईमाधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, दाहोद तथा नाडियाड स्टेशनों पर रूकते हुए अमदाबाद 19.00 बजे पहुँचेगी, इस ए.सी. विशेष गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10, पेन्ट्रीकार का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---