रतसर (बलिया) क्षेत्र के जनऊपुर गांव में सोमवार की रात्रि लगभग 12:00 बजे चोरों ने चोरी की नीयत से जनऊपूर निवासी ओमप्रकाश पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ पाण्डेय के घर पर धावा बोल दिया था। पर उसी घर के पालतू कुत्ते के लगातार भौंकने पर घर वाले किसी अनहोनी के डर से घर की छत पर आ गये तभी देखा कि 4-5 चोर घर के छत पर व 4-5 चोर घर के नीचे खड़े हैं ।अचानक घर के मालिकों के छत पर आ जाने के कारण चोर बौखला कर धान के खेत मे भागने लगे तब तक शोरगुल सुन कर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचकर लगभग 1 किलोमीटर तक चोरों का पीछा किया पर अंधेरे का फायदा उठाकर चोर पड़वार गांव की तरफ से भागने में सफल रहे । उसी समय सूचना पाकर १०० नं० की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई तबतक चोर फरार हो चुके थे । इस बारे में मकान के स्वामी द्वारा पुलिस को जानकारी दे दी गई, जिसके बाद रतसर चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबें ने मौका मुवायना भी किया।
बताते चलें कि कुछ माह पूर्व 3 जून 2017 को भी इनके ही घर पर चोरों ने धावा बोला था। जिसमें में चोर गहने आदि के ऊपर हाथ साफ करने में सफल रहे थे। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई भी की थी और कूछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

