सिकंदरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के जमुई गांव में शनिवार की सुबह मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए देखते ही देखते दोनों पक्षों से लाठी डंडे चलने लगा जिसमें दोनों पक्ष से एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों तरफ से दो लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जमुई गांव निवासी पूर्व प्रधान हरेराम यादव की नाव दियारा से विगत डेढ़ माह पहले चोरी हो गई थी जिस का शक गांव के ही सुरेंद्र चौधरी पर हरेराम यादव ने जताया था इसी बात को लेकर सुरेंद्र चौधरी व हरेराम चौधरी में शनिवार की सुबह कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष से हरेराम यादव उम्र 50 वर्ष मनीष यादव उम्र 35 वर्ष मनोज यादव उम्र 28 वर्ष जबकि दूसरे पक्ष से सुरेंद्र चौधरी उम्र 60 वर्ष संजय चौधरी उम्र 40 वर्ष धर्मेंद्र चौधरी उम्र 30 वर्ष गीता पत्नी संजय चौधरी उम्र 30 वर्ष घायल हो गए सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में हुआ वहीं दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया।
रिपोर्ट- ए. के तिवारी

