वाराणसी (ब्यूरो) - 24 अक्टुबर -बङागांव मे स्थित श्री बलदेव पी जी कालेज के छात्रों ने वुधवार को विद्यालय परिसर मे मुलभुत समस्याओं के अभाव को लेकर मेन गेट में ताला बंद करते हुये विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया ।
छात्रसंघ उपा० विशाल यादव के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है की काफी दिनों से हम छात्रो के समस्याओं जैसे पीने के पानी ,शौचालय का प्रबंध न होना ,लाईब्रेरी में किताबों के न होने और बैठकर पढ़ने की व्यवस्था सहित परिसर मे बाहरी लोगों के प्रवेश इत्यादि की समस्याओं का निराकरण न करते हुये विद्यालय प्रसाशन द्वारा काफी दिनों से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है जिससे क्षुब्ध होकर समस्याओं के निराकरण कराने के लिये हम लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है । दो घंटे तक चले धरना प्रदर्शन को विद्यालय के प्रवक्ता बब्बन सिंह एंव एस डी पिन्ड्रा एन एन यादव के द्वारा कल तक समस्या के निराकरण करा दिये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद छात्रों ने कल तक के लिये धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया । धरना प्रदर्शन में मंगेश यादव ,आनंद यादव,विकेश सरोज,आशु गुप्ता ,नागेन्द्र कुमार सिंह ,वैभव सिंह ,रोशन पांडेय सहित दर्जनों छात्र शामिल रहे।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

