वाराणसी (ब्यूरो) - 24 अक्टूबर। लहरतारा स्थित फ्लाईओवर के नीचे सब्जी मंडी के पास दो मंजिला मकान के ऊपरी छोर पर दीवाली में बिकने के लिए पटाखे रखे हुए थे, किन्ही कारणों से पटाखों में तेज धमाका हुआ जिसके साथ ऊपरी तल के बाद पूरी छत भरभरा कर बैठ गई. इसके मलबे में 4 लोगों दबे होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल एनडीआरएफ की मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जानकारी के अनुसार, फ्लाईओवर के नीचे रिंकू नामक युवक का मकान है, वह घर के नीचे ही प्लास्टिक के डिब्बे और बर्तन बेचने का काम परिवार करता था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मलबे में रिंकू के अलावा उसकी 1 साल की बेटी विधि, भांजी और पत्नी दबी थी, जिसमें से एक की मौत बताई जा रही है जबकि एक को मलबे से निकाला गया है और 2 लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम गैस कटर व अन्य संसाधनों के साथ मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है, विस्फोटक की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व एसएसपी सहित कई थानों की पुलिस फिलहाल एनडीआरफ की तत्परता से कई घायलो को निकाल लिया गया है, जिनको मंडलीय अस्पताल भेजा गया है।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी


