मिर्ज़ापुर- मिर्जापुर मण्डलीय अस्पताल के परिसर में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सामूहिक रूप से जनपद के ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ तथा बड़े ही मृदुभाषी एवं मिलनसार, व्यक्तित्व के धनी स्वभाव के सरल पत्रकार तृप्त चौबे जी के आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।
शोक सभा में उनके व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त किया गया तथा ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और इनके परिजनों को इस दुःख को सहने के लिए सहन शक्ति प्रदान करें ऐसा ईश्वर से कामना किया गया।
शोक सभा मे जी न्यूज़ से डॉ. राजेश मिश्र, दैनिक जागरण से आनंद मोहन, आज अखबार से नीरज पांडे व रविशंकर शास्त्री, जन संदेश से संजय दुबे ,मनीष सिंह, इंद्रेश , दिनेश पटेल,संजय सिंह,जे.पी.पटेल,शिव जी, मेराज खान ,समीर वर्मा जी ,जन संदेश से रामलाल साहनी,संतोष(रिंकू जी) आदि दर्जनों पत्रकार लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

