रतसर (बलिया) त्रिदेव कमेटी गांधी आश्रम चौराहे का तीसरे चरण में मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन जुलूस दो बजे दिन में सोमवार को गांधी आश्रम चौराहे से निकला, जिसमें ध्वजवाहक, दो हाथी, तीन ऊँट , पांच घोड़े, ठेले पर ८ मूर्तियों की झांकी श्री दुर्गा जी की मूर्ति लगभग हजारों की संख्या में गाजे-बाजे के साथ लोग जुलूस में शामिल हुए । जुलूस इतना भव्य विशाल था कि लंबाई में जहां श्री दुर्गा देवी मूर्ति गांधी आश्रम चौराहे पर थी वही ध्वजवाहक पकड़ीतर स्थान को छूने को आतुर थे। ध्वज वाहको के साथ मदन राजभर पूर्व प्रधान ग्राम सभा रतसड़ कला चल रहे थे। जुलूस का संचालन दल सिंगार राजभर कर रहे थे।
विक्की राजभर अध्यक्ष त्रिदेव कमेटी रतसर अपने महामंत्री अरुण राजभर तथा कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस का अनुशासन व नियंत्रण बनाए हुए थे । जलूस गांधी आश्रम चौराहे से पकड़ीतर, दक्षिण चट्टी, कनिया जी के पोखरे से पंचायत भवन, सरस्वती भवन होते हुऐ बीका भगत के प्राचीन पोखरे पर पहुंचा लोग घरो से बाहर आकर जलूस देखने के लिए पहले ही इंतजार कर रहे थे। जुलूस में शामिल झाँकीयों तथा अनुशासित जुलूस की प्रशंसा स्थानीय लोगों के द्वारा हो रहा था।
पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी, जिसमें एक प्लाटून पी.ए.सी, प्रभारी निरीक्षक थाना गड़वार राम सिंह, चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे, हेड कांस्टेबल नंदलाल सिंह, अजय भारती कांस्टेबल अमित सिंह, सुरेंद्र निषाद आदि लोग मूर्ति विसर्जन तक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


