रतसर (बलिया) श्री बिका भगत सेवा संस्थान के संजोजकत्व में संचालित रामलीला कमेटी २०१८ के ग्यारहवें दिन के प्रायोजक मनोज सिंह ग्राम प्रधान रतसड़ खुर्द व विशिष्ठ अतिथि उपेन्द्र पाण्डेय (खूटूर बाबा) सदस्य प्रान्तीय परिषद भा.ज.पा. रहें। अतिथिओं की अगवानी अजीत सिंह अध्यक्ष श्री बीका भगत सेवा संस्थान रतसर व नन्दू सिंह अध्यक्ष रामलीला कमेटी रतसर ने किया, अतिथियों द्वारा प्रभु श्री राम (अभिषेक यादव) लक्ष्मण (यसवंत खरवार) व सुग्रीव (विजय प्रकाश यादव) अभिनय कर रहे कलाकारों पर पुष्पमाला पहना कर आरती, वंदन किया तत्पश्चात श्री विका भगत सेवा संस्थान व रामलीला कमेटी के द्वारा आये हुऐं अतिथियों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपेंद्र पाण्डेय ने कहा की ४३बर्षों से रतसड़ ग्राम मे अनवरत चल रहे रामलीला से जहाँ सामाजिक उत्थान हो रहा है वहीं पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की लीला से आदर्श समाज की स्थापना हो रहा है। उन्होने सेवा संस्थान व रामलीला कमेटी के द्वारा किये जा रहे सामाजिक नेक कार्यों व स्थानीय लोगो द्वारा किये जा रहे अभिनय की भूरी भूरी प्रशंसा की, सोमवार रात्रि की रामलीला में प्रभु श्री राम जी द्वारा लंका जाने के लिए रास्ता मांगना तिन दिन विनती करने पर समुद्र से कोई प्रत्युत्तर ना मिलने पर क्रोध में समुद्र सुखाने के लिए प्रभु श्री राम जी द्वारा अग्निबाण का संधान करना। समुद्र का प्रकट होना नल - नील द्वारा सेतु बाँध बाँधना। रामेश्वर जी की स्थापना करना ।समुद्र पार करना, रावण का छत्र गिरना। मंदोदरी द्वारा प्रभु के विश्वरूप का वर्णन करना, अंगद का रावण की सभा में जाना ।अंगद रावण संवाद ,अंगद का रावण की सभा में पैर जमाना, आदि का मंचन किया। अभिनय कर रहे पात्रो के जीवंत अभिनय के कारण कार्यक्रम में आए अतिथि व दर्शक अंत तक जमे रहे और राम लीला का भरपूर आनंद लिया।
रामलीला में उपेंद्र पांडे सदस्य प्रांतीय परिषद भाजपा, मनोज सिंह ग्राम प्रधान रतसड़ खुर्द, उमेश सिंह मंडल महामंत्री भाजपा गड़वार, वीरेंद्र प्रताप सिंह (बंटी), विजय सिंह, वीर बहादुर यादव, शिव लोचन यादव, राम बहादुर ठाकुर, आदि के साथ काफी संख्या में उपस्थित बालक बालिका महिला पुरुष दर्शक श्रोताजन इस आयोजन के साक्षी बनें। 11वें दिन के प्रायोजक रहे मनोज सिंह ने सबका धन्यवाद किया। तथा रामलीला का पार्श्व संचालन कर रहे चंदन पांडेय ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबें अपने दलबल के साथ मौजूद रहें।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय



