बच्चों द्वारा श्रद्धा के साथ गाए गए मां सरस्वती के भजनों ने उपस्थित सभी को किया मंत्रमुग्ध, प्रबंधिका दीपशिखा सिंह के अगुवाई में प्रकांड विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच हुई कलश स्थापना
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के पूर में स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान कृष्णा एजुकेशनल एकेडमी में सोमवार को बसंत पंचमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
दीपशिखा सिंह के अगुवाई में हुई कलश स्थापना
विद्यालय की प्रबंधिका दीपशिखा सिंह के अगुवाई में प्रकांड विद्वान द्वारा मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना व पूरे विधि-विधान पूर्वक ज्ञान की देवी मां सरस्वती वीणा वादिनी की पूजा अर्चना की गई।
➡️ कृष्णा एजुकेशनल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पावन पर्व
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) February 4, 2025
➡️ प्रबंधिका दीपशिखा सिंह के अगुवाई में प्रकांड विद्वान द्वारा मंत्रोच्चार के बीच हुई कलश स्थापना
➡️ विद्यालय की 21 छात्राओं ने यजमान के रूप में उपस्थित रहकर पूजा कार्यक्रम को कराया सम्पन्न#BIGBREAKING pic.twitter.com/GrgRQ4dxTf
यजमान के रूप में उपस्थित रहीं 21 छात्राएं
इस दौरान विद्यालय की 21 छात्राओं ने यजमान के रूप में उपस्थित रहकर पूजा कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। इस अवसर पर बच्चों ने ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए ज्ञान और शिक्षा का वर भी मांगा।
भजनों ने जीता सभी का दिल
वहीं विद्यालय के बच्चों द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ गाए गए मां सरस्वती के भजनों ने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने मां सरस्वती का आह्वान करते हुए आओ मेरे कंठ विराजो, कृपा करो अपना स्वर दो....की वाणी वंदना प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया।
प्रधानाचार्या ने बसंत पंचमी पर दीं बधाई
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्या नीना सिंह ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए बसंत पंचमी त्यौहार के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि बसंत के मौसम को वर्ष का सबसे अच्छा मौसम माना जाता है। बसंत के मौसम में ना तो अधिक सर्दी रहती है और ना ही गर्मी। वहीं इस मौसम को जीवन वृद्धि करने वाला माना गया है।
पूजा के समापन पर बटा प्रसादम
पूजा कार्यक्रम में वैदिक मंत्रों का उच्चारण व सनातनी उद्घोषों से समूचा वातावरण गुंजायमान हो उठा था। पूजा के समापन पर सभी छात्र-छात्राओं व विद्यालय परिवार में प्रसादम का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता