प्रबंधक डॉ देवेन्द्र नाथ सिंह व प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय ने बच्चों को बताया भविष्य का मूलमंत्र, छात्र छात्राओं ने भी साझा किया ज्ञानकुंज एकेडमी से मिले विभिन्न प्रकार के अनुभव, विदाई समारोह में भावुक हुए छात्र छात्राएं व विद्यालय के अध्यापक
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
ज्ञानकुंज में भव्य विदाई समारोह का आयोजन
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के बंशीबाजार स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी व पूर्वांचल के टॉप शिक्षण संस्थानों में शुमार ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 8 फरवरी दिन शनिवार को फेयरवेल पार्टी (विदाई समारोह) बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं का भव्य विदाई समारोह का आयोजन कक्षा 11वीं के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्या ने किया भव्य उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन व मां सरस्वती की पूजा अर्चना विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय व कक्षा 11वीं व 9वीं के छात्र व छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा संगीत के माध्यम से सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया।
पूर्वांचल के अग्रणी शिक्षण संस्थान ज्ञानकुंज एकेडमी में Farewell कार्यक्रम का हुआ आयोजन
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) February 8, 2025
फेयरवेल पार्टी में ज्ञानकुंज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बरपाया कहर
प्रबंधक डॉ देवेन्द्र नाथ सिंह व प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय ने शुभकामनाओं के साथ दी बच्चों को विदाई pic.twitter.com/6zUalK48RC
रंगारंग कार्यक्रम बना सबके आकर्षण का केंद्र
आयोजित फेयरवेल पार्टी में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसने उपस्थित सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विदाई समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य, संगीत, नाटक और गायन आदि कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिस पर उपस्थित छात्र छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से समूचे विद्यालय परिसर को गुंजायमान कर दिया।
छात्र-छात्राओं ने अनुभवों को किया साझा
विदाई समारोह के दौरान 12वीं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि हमें विद्यालय के गुरुजनों एवं प्रधानाचार्या महोदय द्वारा बहुत कुछ सीखने को मिला और हम सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं। विशेष रूप से अपने प्रधानाचार्या महोदय का जिन्होंने समय पर हमारा मार्गदर्शन किया हैं।
विद्यालय मैनेजमेंट ने किया मंगलकामना
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुधा पाण्डेय ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किया और आशीर्वाद दिया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र नाथ सिंह ने इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वाद दिया और भविष्य मंगलमय होने की शुभकामना दीं। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या शीला सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय ने इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया।
शिक्षकों ने भी बच्चों को दिया आशीर्वाद
इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं जिनमें जेपी तिवारी, राजीव पाण्डेय, दीपक तिवारी, राजकुमार पाण्डेय, आरपी सिंह, लक्ष्मण चौहान, प्रियंका त्रिपाठी, दिलीप पाण्डेय, रंजीत शर्मा, राकेश पाण्डेय, विनय यादव व अनिल साहनी आदि सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों को अपने आशीर्वाद से नवाजा। इस दौरान हजारों की संख्या में सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता