Left Post

Type Here to Get Search Results !

Live Death: शादी में दोस्त को गिफ्ट देते समय इस युवक को उठा लें गई मौत, स्टेज पर गिरा युवक, Live मौत का यें Video हो रहा वायरल

आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले की हैं ये बेहद हैरान करने वाली हैं घटना, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देने के लिए शख्स स्टेज पर गया तभी अचानक हार्ट अटैक आने से उसकी हो गई मौत, हार्ट अटैक के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे घोषित कर दिया गया मृत

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

दिल दहला देने वाली घटना आई सामने

हैदराबाद (ब्यूरो डेस्क)। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल राज्य में एक जगह शादी चल रही थी, तभी दूल्हा-दुल्हन को मंच पर बधाई देने के लिए एक युवक गया और इस दौरान उसे अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया और उसकी मौत हो गई। घटना से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा गया एक शख्स स्टेज पर एक कपल को गिफ्ट दे रहा था। इस दौरान उसका स्वास्थ्य संतुलन बिगड़ा और उसकी मौत हो गई।

अमेजॉन कंपनी में काम करता था युवक

बता दें कि युवक का नाम वामसी बताया जा रहा है और वो बेंगलुरु में ई-टेलर अमेजॉन के साथ काम करता है। वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कुरनूल के पेनुमदा गांव आया था।

आइए जानें आखिर स्टेज पर हुआ क्या

गिफ्ट देने के बाद जब दूल्हा चमकदार रैपर खोल रहा था। इसी दौरान वामसी धीरे-धीरे बाईं ओर झुकने लगता हैं। इस दौरान पास खड़े लोगों ने उसे गिरने से बचाया। उन्हें धोने सिटी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हार्ट अटैक से युवाओं की मौत के बढ़ रहें मामले

चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, जिम और अन्य अप्रत्याशित स्थानों पर हृदय गति रुकने से युवाओं की मौत के मामले बढ़ रहे हैं। वॉकहार्ट हॉस्पिटल, मुंबई सेंट्रल के सलाहकार हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि गुप्ता ने युवाओं में दिल के दौरे के बढ़ते मामलों में मधुमेह, गतिहीन जीवन शैली, वायु प्रदूषण, तनाव, भारी कसरत और स्टेरॉयड का हवाला दिया है।

जानें क्यों आता है कार्डियक अरेस्ट

उनके अनुसार, भारतीयों में अक्सर दिल का दौरा पड़ने का खतरा रहता है और वेस्टर्न लाइफस्टाइल अपनाने से यह खतरा और भी बढ़ गया है। युवाओं में हार्ट अटैक बढ़ने की कई वजह सामने आई हैं। अत्यधिक तनाव, जंक फूड्स का सेवन, मोटापा, बीपी, शुगर फिजिकल एक्टिविटी की कमी, जैसे फैक्टर्स हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट की वजह बन रहे हैं। फैमिली हिस्ट्री भी इन बीमारियों का एक कारण बन सकती है। हार्ट की बीमारियों से बचने के लिए लोगों को अपनी लाइफस्टाइल सुधारनी चाहिए, हेल्दी डाइट लेनी चाहिए और रेगुलर एक्सरसाइज करनी चाहिए।

रिपोर्ट- हैदराबाद ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---