Left Post

Type Here to Get Search Results !

UP Big Breaking: महाकुंभ की तैयारियों के बीच Varanasi कैंट स्टेशन पर दो सौ मोटरसाइकिल अचानक बन गई आग का गोला, मची अफरातफरी

वाराणसी कैंट स्टेशन स्थित कर्मचारी पार्किंग में देर रात शॉर्ट सर्किट से लग गई भीषण आग, इस घटना के दौरान अंदर खड़ी रेलकर्मियों की 199 बाईक जलकर हो गई नष्ट, वहीं नजदीक में बने चाइल्ड लाइन कार्यालय के कुछ हिस्से भी आग की चपेट में

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

रेलकर्मियों की 199 बाइकें जलकर नष्ट

वाराणसी (ब्यूरो डेस्क)। कैंट स्टेशन स्थित कर्मचारी पार्किंग में देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना के दौरान अंदर खड़ी रेलकर्मियों की 199 बाईक जलकर नष्ट हो गई। वहीं, नजदीक में बने चाइल्ड लाइन कार्यालय के कुछ हिस्से आग की चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने फायर ब्रिगेड के सहयोग से सुबह 3.30 बजे तक रेस्क्यू करके कुछ गाड़ियों को बचा लिया। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

रात्रि 11 बजे शॉर्ट सर्किट से जली थीं एक बाइक

मिली जानकारी के अनुसार पुराने टी- 2 गेट के समीप बने कर्मचारी पार्किंग में रात्रि 11 बजे शॉर्ट सर्किट से एक बाइक जल गई। पार्किंग के कर्मचारी की सूचना पर पहुंचे लोगों ने आग बुझा दिया था। लोग पूरी तरह से निश्चिंत हो गए। इसके बावजूद घटना की वजह बने विद्युत केबिल की सप्लाई नहीं रोकी गई। लोड बढ़ने पर एक बार पुनः देर रात डेढ़ बजे तेज आवाज के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ।

कुछ घंटों में गाड़िया बन गई आग का गोला

नीचे खड़ी मोटरसाइकिल के संपर्क में आते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ घंटों में अंदर खड़ी गाड़िया आग का शोला बन गई। देखते ही देखते पास मौजूद चाइल्ड लाइन कार्यालय के कुछ हिस्से भी जल गए। पार्किंग कर्मचारी की सूचना पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की मदद से सुबह चार बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

इस बेपरवाही से लाक्षा गृह बन जाता हैगिंग एरिया

घटना स्थल से 20 मीटर दूर हैंगिंग एरिया बनाने का प्रस्ताव है। जहां महाकुंभ में हजारों श्रद्धालुओं के रहने और विश्राम करने की व्यवस्था की जाएगी। इस दिशा में रेलवे प्रशासन की ओर से प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। यदि यह घटना उस दौरान होती तो नजारे और भी विकराल होते। इसकी कल्पना मात्र से मन में खौफ पैदा हो रहा है।

रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---