एक सैनिक ने अपनी मंगेतर की हत्या करने की किया कोशिश, उसने मंगेतर को लहंगा सिलवाने के बहाने बुलाया और फिर जंगल में ले जाकर उसके गले पर कस दिया दुपट्टा, युवती बेहोश हो गई और सैनिक उसे मरा समझकर चला गया, बाद में युवती को होश आया और उसने राहगीरों की मदद से अपने परिजनों को किया सूचित, पुलिस ने सैनिक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला किया दर्ज
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
लहंगा सिलवाने के बहाने मंगेतर को बुलाया
गोरखपुर (ब्यूरो डेस्क)। सैनिक ने लहंगा सिलवाने के बहाने मंगेतर को बुलाया। कुलदेवी का दर्शन करने के बाद गुलरिहा के टिकरिया जंगल में ले गया जहां दुपट्टे से उसका गला कस दिया। अचेत होने पर मृत्यु होने के अंदेशा में छोड़कर चला गया।
होश आने पर युवती ने परिजनों को दी सूचना
एक घंटे बाद होश में आने पर युवती ने राहगीरों की मदद से घटना की जानकारी स्वजन को दी तो वह बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए। गुलरिहा थाना पुलिस ने हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर मंगलवार की सुबह आरोपित सैनिक को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
राजस्थान में हैं सेना के जवान की तैनाती
सेना में जवान गुलरिहा क्षेत्र के पोखरियहवा में रहने वाला अनूप चौहान की तैनाती राजस्थान में है। गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाली युवती से उसकी शादी तय होने पर छुट्टी लेकर घर आया था। तय कार्यक्रम के अनुसार 20 नवंबर को तिलक का कार्यक्रम हुआ। चार दिसंबर को शादी की तिथि तय थी, जिसकी तैयारी में दोनों परिवार के लोग कर रहे थे।
युवती को बुलाया शॉपिंग करने के बहाने
सोमवार की सुबह अनूप ने मंगेतर के पास फोन किया। बताया कि लहंगा से शेरवानी का रंग मैच करे, इसलिए साथ में चलकर वह खरीदारी कर ले। घरवालों को बताने के बाद युवती अकेले ही सड़क पर पहुंची और अनूप की बाइक पर बैठ गई।
सेना के जवान ने दुपट्टे से मंगेतर का कसा गला
आरोप है कि इसके बाद कुलदेवी का दर्शन कराने के बहाने टिकरिया जंगल में ले गया और सुनसान स्थान पर बाइक रोक कर बात करने लगा। इसी दौरान उसने दुपट्टे से मंगेतर का गला कस दिया। अचेत होने पर मृत समझकर घर चला आया। होश में आने पर राहगीरों की मदद से युवती ने स्वजन को फोन करके बताया तो वह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटहट ले गए, जहां से बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद मंगलवार को युवती को घर भेज दिया गया। उसकी मां की तहरीर पर अनूप के विरुद्ध हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर गुलरिहा थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
जानें किस बात को लेकर नाराज था जवान
युवती की बड़ी बहन उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। अनूप के मामा ने बड़ी बहन से ही शादी करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की जानकारी देकर मना कर दिया। बाद में रिश्तेदारों ने छोटी बहन से शादी तय करा दी। अनूप ने पूछताछ में बताया कि इसी बात से वह नाराज था। इसलिए आवेश में आकर मंगेतर का गला कस दिया।
#gorakhpurpolice#PoliceAction
— Gorakhpur Police (@gorakhpurpolice) November 27, 2024
➡️दहेज प्रताड़ना व हत्या का प्रयास का अपराध कारित करने के आरोप में अभियुक्त अनूप को #PsGulriha पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया #UPPolice #GorakhpurPoliceInNews@dgpup @AdgGkr @diggorakhpur pic.twitter.com/5ILM7RjmFm
एसपी सिटी ने घटना को लेकर कहीं यें बात
अभिनव त्यागी एसपी सिटी ने बताया कि मंगेतर का गला कसकर हत्या की कोशिश करने वाले सैनिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी सेना के अधिकारियों काे दे दी गई है। पूछताछ में सैनिक ने बताया कि आवेश में आकर गला कस दिया था। युवती अब पूरी तरह से स्वस्थ है।
रिपोर्ट- गोरखपुर ब्यूरो डेस्क