Left Post

Type Here to Get Search Results !

Big Breaking: Chhath Festival पर नए कपड़े नहीं मिलने से नाराज इस किशोरी ने की आत्महत्या, पुलिस ने दो भाइयों को किया गिरफ्तार

छठ पूजा पर नए कपड़े नहीं मिलने से नाराज एक किशोरी ने कर ली आत्महत्या, बिहार के बेतिया जिले के मनुआपुल थाना क्षेत्र के राय धुरवा नया टोला गांव की हैं घटना, किशोरी के दो भाइयों को किया गया है गिरफ्तार, पुलिस मामले की कर रही है जांच

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

किशोरी ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

मनुआपुल (बेतिया, बिहार)। थाना क्षेत्र के राय धुरवा नया टोला गांव में छठ पर नए कपड़ा नहीं दिलाने से नाराज किशोरी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजन आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में किशोरी के दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। मृतका की पहचान बली राउत की पुत्री उषा कुमारी उर्फ सुनैना कुमारी 14 वर्ष के रूप में की गई है।

मृतका के माता पिता व अन्य घर छोड़कर फरार

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतका के बहनोई को सुपुर्द कर दिया है। मृतका के माता-पिता समेत अन्य घर छोड़कर फरार हैं। घटना बुधवार की देर शाम की है। मृतका के स्वजन साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को मठिया सरेह में जलाने का प्रयास कर रहे थे।

पुलिस को हैं किशोरी की हत्या की आशंका

थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही है। किशोरी के गले पर जख्म का निशान है। उसके घर वाले हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए किशोरी के शव को चोरी छिपे मठिया सरेह में जलाने का प्रयास कर रहे थे, भनक लगते ही शव को छोड़कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने मृतका के माता पिता एवं दोनों सहोदर भाई सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज किया है। मृतका के दो सहोदर भाई उपेंद्र कुमार (25) तथा दीपेंद्र कुमार उर्फ रामू (20) को गिरफ्तार किया गया है।

नए कपड़ों की जिद कर रही थी किशोरी

इधर, घटना को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि किशोरी अपनी मां से कपड़ा खरीदने की जिद कर रही थी। उसकी मां डाट फटकार कर चारा लाने के लिए सरेह में चली गई। घर में अकेली किशोरी ने आत्महत्या कर ली। शाम में परिजन पहुंचे तो पंखे से किशोरी का शव लटक रहा था।

डर से रात में कर रहें थे शव का अंतिम संस्कार

पुलिसिया कार्रवाई के डर से वे रात में शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। इस बीच, पुलिस पहुंच गई तो सभी लोग शव छोड़कर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने छापेमारी कर मृतका के दोनों भाइयों को गिरफ्तार की है।

रिपोर्ट- बेतिया ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---