दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू विहार इलाके में एक नाबालिग की चाकू से गोदकर कर दी गई हत्या, नाबालिग के शरीर पर आखिरी सांस तक चाकू से किए गए वार, सुहैल के रूप में हुई है मृतक की पहचान, परिजनों के अनुसार उस पर 30 से 35 किए गए हैं वार
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
नाबालिग के परिवार में मचा कोहराम
पूर्वी दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। पूर्वी दिल्ली में दयालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू विहार क्षेत्र में चाकू से गोदकर एक नाबालिग की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुहैल के रूप में हुई है। उधर, मृतक नाबालिग के परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
नाबालिग पर किए गए 30 से 35 वार
वहीं, मृतक के परिवार के अनुसार, नाबालिग पर 30 से 35 वार किए गए हैं। करीब 10 लोगों ने मंगलवार रात रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। उधर, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपितों की पहचान कर रही है।
पुलिस को रात में मिली थी सूचना
पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात लगभग 8.30 बजे सूचना मिली कि नेहरू विहार, मुस्तफाबाद निवासी एक लड़के (16 वर्ष) को कुछ अन्य लड़कों के समूह ने पेट में चाकू मार दिया है और उसे जग प्रवेश अस्पताल ले जाया जा रहा है। चाकू से कई वार किए जाने के कारण घायल को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। थाना दयालपुर में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- नई दिल्ली ब्यूरो डेस्क