Left Post

Type Here to Get Search Results !

Viral Story: गांव में रहने वाले इस लड़के ने Share Market में काटा गदर, सिर्फ दो साल में 3 लाख को बना डाला 1.5 करोड़, पढ़ें पूरी खबर

मात्र दो साल में ही इस लड़के ने शेयर मार्केट में काटा गदर, देखते ही देखते बना डाला करोड़ों रुपए का का पोर्टफोलियो, सिर्फ 3 लाख रुपए से की थी अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी की शुरुआत

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। शेयर बाजार में आज तक आपने कई इंस्पायरिंग कहानियां सुनी होंगी लेकिन आज हम आपको गांव के एक ऐसे लड़के के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ दो साल में ही शेयर मार्केट में गदर काट दिया। इस लड़के ने सिर्फ 3 लाख रुपए से अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू की, देखते ही देखते करोड़ों का पोर्टफोलियो बना लिया। आज एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन, ट्रेडिंग ट्रेनर और आंत्रप्रेन्योर है। पढ़िए इस गांव के लड़के से करोड़पति बनने तक का सफर तय करने वाला यह इन्वेस्टर कौन हैं।

पढ़िए गांव के लड़के का करोड़पति बनने का सफर

यह कहानी है हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गागरवास गांव के रहने वाले मनीष शर्मा की। अपने जिद, जुनून और लगन के दम पर आज सफल इन्वेस्टर हैं। उन्हें स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग का उस्ताद भी माना जाता है। एक मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले मनीष को अपनी शुरुआती लाइफ में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और हमेशा कुछ न कुछ नया करने की ललक बनाए रखी। बेहद छोटे से गांव से आने वाले मनीष ने जब शेयर मार्केट में एंट्री ली तो उनके पास सिर्फ 3 लाख रुपए थे लेकिन दो साल से कम समय में ही उन्होंने इन पैसों से 1.5 करोड़ रुपए बना लिए। आज वो कई युवाओं को इंस्पायर करते हैं और उन्हें ट्रेडिंग की बारिकियां सीखा रहे हैं।

नौकरी न करके ट्रेडिंग करने का लिया रिस्क

मनीष शर्मा किसी काम को बड़े ही अनुशासित तरह से करते हैं। वह किसी काम को अपना 100% देने की कोशिश करते हैं। यही कारण है कि साधारण बैकग्राउंड होने के बावजूद उन्होंने खुद को सफल इन्वेस्टर बनाया। उनकी पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूलों में हुई। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तो पढ़ाई के लिए बाहर भी नहीं जा पाए। हालांकि, उनके मन में कई सपने थे, जिसे वो जीना चाहते थे। 12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। इस दौरान उन्हें जॉब भी ऑफर हुई लेकिन इसमें अपना समय न गंवाकर कुछ बड़ा करने की ठानी।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग जर्नी की किया शुरुआत

अपने सपनों को पूरा करने केलिए मनीष शर्मा मुंबई चले आए। यहां ट्रेनी के तौर पर एक स्टॉक ब्रोकिंग फर्म में काम करने लगे। यहीं उन्होंने शेयर बाजार की छोटी-छोटी बातों को समझा और इसकी आदत बनाई। इस दौरान उन्हें अपने मामा का साथ मिला और फिर शेयर मार्केट में खुद ट्रेडिंग करने की सोची।

आखिर कैसी रहीं स्टॉक मार्केट की शुरुआत

मनीष शर्मा को शेयर बाजार के शुरुआती दिनों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कई बार उनका हौसला टूटा लेकिन बार-बार वह वापस आते और इसमें लग जाते थे। यह वो दौर था, जब मनीष के सारे दोस्त धीरे-धीरे कर करियर में आगे बढ़ रहे थे लेकिन मनीष एक ही जगह ठहरे हुए थे। 

भाई को सफल देख भाई नवीन जांगड़ा आए साथ 

इसके बाद उन्होंने ट्रेडिंग शुरू की और अपनी सेविंग के 3 लाख रुपए इसमें लगा दिए। पीछे मिले असफलताओं से सीखते हुए उन्होंने सही तरह से ट्रेडिंग की और धैर्य के साथ दो साल के अंदर 1.5 करोड़ रुपए बना लिए। भाई को बाजार में सफल देख मनीष के भाई नवीन जांगड़ा भी उनके साथ आ गए और फिर दोनों ने मिलकर ट्रेडिंग शुरू की।

आजकल ट्रेडिंग की ट्रेनिंग देते हैं मनीष शर्मा

आज मनीष और नवीन मिलकर शेयर बाजार में ट्रेडिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं। वह स्टॉक मार्केट के साथ ही फाइनेंशियल मैनेजमेंट टिप्स देते हैं। नए निवेशकों को बिना भटके बाजार में निवेश की सलाह देते हैं। उनका मानना है कि अगर धैर्य के साथ शेयर बाजार को टाइम दिया जाए तो वह आपको पैसा कमाकर जरूर देता है।

रिपोर्ट- नई दिल्ली ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---