भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर इंटरनेट मीडिया के जरिए समाज में नफरत फैलाने का लगाया है आरोप, चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया सुर्खियां बटोरने के लिए भ्रम फैलाकर समाज में फैला रहे हैं नफरत
खबरें आजतक Live |
पूरा देखें (toc)
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने अखिलेश को दी हैं नसीहत
लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर इंटरनेट मीडिया के जरिए वैमनस्यता और नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया सुर्खियां बटोरने के लिए भ्रम फैलाकर समाज में नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने अखिलेश को नसीहत दी है कि इंटरनेट मीडिया पर अनर्गल पोस्ट करने से पहले उन्हें थोड़ा रिसर्च और सोच विचार भी कर लेना चाहिए। इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग करना अखिलेश यादव को शोभा नहीं देता।
पढ़िए आखिर क्या बोले भूपेन्द्र सिंह चौधरी
चौधरी की मानें तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चार साल पहले अखबार में छपी एक खबर को अपने एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए यूपी लोकसेवा आयोग की आरक्षण व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाया है। उन्होंने कहा कि यूपीपीएससी की पीसीएस समेत अन्य सभी परीक्षाओं के अंतिम चयन परिणाम में अनारक्षित वर्ग में आरक्षित वर्ग की ओवरलैपिंग न होने का आदेश हाईकोर्ट के निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा नौ जनवरी 2020 को लिया गया था।
अखिलेश का इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करना बेहद गैर जिम्मेदाराना हरकत
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि यह व्यवस्था संघ लोकसेवा आयोग की आइएएस, आइपीएस सहित अन्य सिविल सेवाओं के चयन में भी लागू है। ऐसे में सपा प्रमुख द्वारा चार साल (19 फरवरी 2020) पहले अखबार में छपी खबर को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करना बेहद गैर जिम्मेदाराना हरकत है। अखिलेश यादव एक राजनीतिक दल के मुखिया हैं और सांसद भी, ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत उन्हें शोभा नहीं देती। इस प्रकार से सामाजिक समरसता को चोट पहुंचाने की हर कोशिश का भाजपा पुरजोर विरोध करती है।
रिपोर्ट- लखनऊ ब्यूरो डेस्क