Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: भीषण सड़क हादसे में कार सवार इस सपा नेता की माता-पिता व बेटे के साथ हुई दर्दनाक मौत, भाई बहन व पत्नी घायल, मचा कोहराम

"कन्नौज में सोमवार दोपहर कार डिवाइडर से टकराने से चार लोगों की चली गई जान, हादसे में कार सवार सपा नेता राहुल सविता के साथ ही उनके माता-पिता और बेटे की हो गई मौत"

खबरें आजतक Live

कन्नौज (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज में सोमवार दोपहर कार डिवाइडर से टकराने से चार लोगों की जान चली गई। हादसे में कार सवार सपा नेता राहुल सविता के साथ ही उनके माता-पिता और बेटे की मौत हो गई। भाई-बहन और पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हालत में सुधार न होने पर बाद में तीनों को कानपुर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार औरैया जिले में ऐरवाकटरा थाने के शेखूपुर गांव निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व सपा नेता राहुल सविता (32), पिता कृष्ण मुरारी (55), मां आशा देवी (52), पत्नी लक्ष्मी (30), भाई रामजीवन (24), बहन सोनम (20) व बेटे अयांश (08) के साथ कार से लखनऊ स्थित बुद्धेश्वर लॉन में एक शादी समारोह में गए थे। सोमवार दोपहर करीब दो बजे लखनऊ से लौटते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फगुहा कट के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। पूरा परिवार कार के अंदर फंस गया। यूपीडा कर्मियों ने एम्बुलेंस की मदद से सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां डॉक्टरों ने राहुल, पिता कृष्ण मुरारी, माता आशा देवी व बेटे अयांश को मृत घोषित कर दिया। सोनम, लक्ष्मी व रामजीवन को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर एसडीएम पवन कुमार मीणा, सीओ शिवप्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे की खबर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।

रिपोर्ट- कन्नौज डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6