Left Post

Type Here to Get Search Results !

मुंबई के लोकल ट्रेन में रोजाना बोरीवली से अंधेरी की यात्रा करता है यह कुत्ता, वायरल Video ने जीत लिया इंटरनेट यूजर्स का दिल

"एक अनोखे पैसेंजर ने सबका ध्यान अपनी ओर किया हैं आकर्षित, इस यात्री की ऐसी कहानी है, जिसने हर किसी का जीत लिया है दिल, जी हां यह कोई और नहीं बल्कि एक कुत्ता है, जो इन ट्रेनों का बन चुका है नियमित यात्री"

खबरें आजतक Live

मुंबई (ब्यूरो, महाराष्ट्र)। मायानगरी में लोकल ट्रेन से हर दिन अनगिनत यात्री सफर करते हैं। इस बीच, एक अनोखे पैसेंजर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस यात्री की ऐसी कहानी है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है। जी हां, यह कोई और नहीं बल्कि एक कुत्ता है, जो इन ट्रेनों का नियमित यात्री बन चुका है। सोशल मीडिया पर इस कुत्ते का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुत्ते को मुंबई लोकल ट्रेन में बड़े आराम से सफर करते देखा जा सकता है। इंडिया कल्चरल हब की ओर से यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, '#ICHExplores: मुंबई में लोकल ट्रेन के नियमित यात्री से मिलिए।' वीडियो की शुरुआत में एक कुत्ते को बोरीवली स्टेशन पर मुंबई लोकल ट्रेन में चढ़ते हुए दिखाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि ट्रेन में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों की हलचल के बीच भी कुत्ता बड़ा ही सहज नजर आता है। कुछ यात्री ट्रेन में इस कुत्ते को देखकर हैरान जरूर होते हैं, मगर किसी को इससे कोई शिकायत नहीं है। इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को 13 मई को शेयर किया गया था।

अभी तक इस वीडियो को करीब 9 लाख बार देखा जा चुका है। इसे देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। साथ ही इस पर ढेर सारे कमेंट भी आ रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने वीडियो को देखने के बाद अपनी खुशी का इजहार किया है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह वीडियो देखकर तो उनका दिन बन गया। पेट लवर्स को यह वीडियो क्लिप कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, हां मैंने उसे देखा है, वह रात में अंधेरी वापस चला जाता है। वाकई वह तो बहुत स्मार्ट बच्चा है। एक अन्य व्यक्ति ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे यह बात बहुत अच्छी लगी कि कोई उसे परेशान नहीं करता है। ट्रेन में सफर के दौरान उसके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं होता। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, इस तरह की कहानियां शांतिपूर्ण सह- अस्तित्व के विचार को मजबूत करती हैं। यह फैक्ट है कि एक कुत्ता भी ट्रेन में इंसानों के साथ आराम से यात्रा कर सकता है। चौथे यूजर ने मजे लेते हुए कहा कि यह तो 9-5 वाला वर्किंग डॉग मालूम पड़ता है।

रिपोर्ट- मुंबई डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6