Left Post

Type Here to Get Search Results !

Ballia News: इस नगर पंचायत द्वारा अलाव ना जलवाने पर इस सभासद प्रत्याशी ने किया यें मानवता भरा काम, अब खूब मिल रहा आशीर्वाद

"हाड़ कपकपा देने वाले ठंड के मौसम में पूरे नगर पंचायत सिकन्दरपुर में कहीं भी समुचित अलाव की नहीं की गई है व्यवस्था, ना ही अभी तक गरीबों व असहायों में किया गया है गर्म वस्त्रों का वितरण"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। आदर्श नगर पंचायत हमेशा किसी न किसी विषय, आरोप-प्रत्यारोप व विभिन्न मुद्दे को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है। इसके बावजूद भी जिम्मेदारों के कान पर जू तक नहीं रेंगती। इस हाड़ कपकपा देने वाले ठंड के मौसम में पूरे नगर पंचायत में कहीं भी समुचित अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है, ना ही अभी तक गरीबों व असहायों में गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया हैं, जिसको लेकर नगर वासियों में बड़े पैमाने पर नगर पंचायत व नगर पंचायत चेयरमैन रविंदर वर्मा के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। वहीं बुधवार को नगर के वार्ड नंबर 14 चांदनी चौक के सपा समर्थित सभासद प्रत्याशी मन्नौवर हुसैन उर्फ मुन्ना ने नगर पंचायत सिकन्दरपुर पर भेदभाव का संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि अलाव वितरण में नगर पंचायत सिकन्दरपुर द्वारा किए जा रहे घोर भेदभाव के कारण वार्ड संख्या 14 में अभी तक एक भी अलाव की ना तो कोई व्यवस्था की गई है ना ही लकड़ी उपलब्ध कराया गया है। बताया कि नगर पंचायत द्वारा कोई माकूल व्यवस्था मुहैया न कराने के उपरांत जनहित में मेरे निजी खर्च से अलाव की व्यवस्था वार्ड में करा दी गई है, जिससे गरीबों, असहायों, राहगीरों व आम जनता को भीषण ठंड से राहत मिल सकें। वही सभासद प्रत्याशी द्वारा अलाव जलवाने पर स्थानीय लोगों ने इसे मानवता भरा कदम करार देते हुए उन्हें इस कार्य के लिए आशीर्वाद भी दे रहे हैं। मन्नौवर हुसैन उर्फ मुन्ना ने उच्चाधिकारियों से अपील किया कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए भेदभाव से ऊपर उठकर समूचे नगर में तत्काल अलाव की व्यवस्था कराई जाए।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---