"आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु बना रहा तीन हजार मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज, छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के झांकियों का किया गया था सजीव चित्रांकन"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के कटघरा जमालपुर बंशीबाजार स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी के प्रांगण में सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव की 75वें वर्षगांठ और 76वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार नायक उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर, विशिष्ट अतिथि पारसनाथ सिंह रहें। विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की अगुवाई में उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर, प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता व उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार दुबे के द्वारा संयुक्त रूप से श्री गणेश व मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। विद्यालय के पीटीआई अध्यापक गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी एवं मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को सलामी दी गई। उसके बाद राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण मुख्य अतिथि, प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया।
इस दौरान छात्राओं ने राष्ट्रगान का बेहद ही शानदार प्रस्तुतीकरण किया एवं उसके बाद मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत गाया गया, जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा सभी अतिथि गणों ने किया। मुख्य अतिथि एवं प्रबंधक द्वारा हरी झंडी दिखाकर 3000 मीटर लंबे तिरंगे ध्वज को प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा के लिए रवाना किया गया, जो बरबस ही क्षेत्रीय लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु बना रहा। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के झांकियों का सजीव चित्रांकन किया गया था, जो बलिदानी वीरों की सजीव गाथा बयां कर रही थी। विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कार्यक्रम के सफल होने पर विद्यालय परिवार सहित कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों व क्षेत्रवासियों का हृदयतल से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विजय प्रताप कुंवर व संचालन कक्षा 9वीं की छात्रा सृष्टि पाण्डेय एवं अस्मिता यादव ने किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता