"आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में शिक्षा सत्र 2022- 23 में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक तृतीय राउंड का प्रार्थना समाप्त होने के बाद मैनेजमेंट जांच कमेटी द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के कटघरा बंशीबाजार में स्थित आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में शिक्षा सत्र 2022- 23 में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक तृतीय राउंड का प्रार्थना समाप्त होने के बाद मैनेजमेंट जांच कमेटी द्वारा कक्षा की साफ-सफाई, अनुशासन और प्रार्थना सभा की जांच करने के बाद ग्रुप 'ए' से कक्षा एलकेजी की कक्षा अध्यापिका अस्मिता तिवारी और रेनू सिंह, ग्रुप 'बी' से कक्षा तीसरी 'अ' की कक्षा अध्यापिका कुमारी ज्योति, ग्रुप 'सी' से कक्षा छठवी 'अ' की कक्षा अध्यापिका अंजुला राय और ग्रुप 'डी' से कक्षा दसवीं 'अ' के कक्षा अध्यापक प्रवीण कुमार यादव को विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता व उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार दुबे के द्वारा संयुक्त रूप से शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उत्साह वर्धन सभी शिक्षक गण एवं बच्चों का किया गया। सम्मान कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता