"डीएनवी पैरामेडिकल एंड फार्मेसी कॉलेज के प्रबंधक दयानंद वर्मा व प्रधानाचार्य सैयद अली इमरान रिजवी ने संयुक्त रूप से अतिथियों की मौजूदगी में कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक साल से आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके तहत भारत ने हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया। देश के सभी शहरों में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक इस अभियान की धूम मची है। इसी क्रम में सोमवार 15 अगस्त 2022 को तहसील क्षेत्र के जिगिरिसर काली स्थान के समीप स्थित डीएनवी पैरामेडिकल एंड फार्मेसी कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कॉलेज के प्रबंधक दयानंद वर्मा व प्रधानाचार्य सैयद अली इमरान रिजवी ने संयुक्त रूप से अतिथियों की मौजूदगी में कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मिठाइयां भी बांटी गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र व छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित लोगों को बरबस ही देश भक्ति के रंग में रंगने को मजबूर कर दिया। कॉलेज के प्रबंधक दयानंद वर्मा ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक क्रांतिकारियों का देश है।
शहीदों की शहादत से ही भारत को आजादी मिली हैं। भारतीय संविधान के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय संविधान ने हमें अधिकारों के साथ-साथ कुछ कर्तव्य भी दिए हैं, जिनको हमें पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे तभी हम भारत को आगे ले जाएंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दो ऐसे क्षेत्र है, जहां पर सरकार को काम करने की जरूरत है। कहा कि सरकार की नई शिक्षा नीति से हम यह उम्मीद करते है कि बच्चों को बहुत अच्छी शिक्षा और संस्कार दिए जाएंगे, जिससे बच्चों में देश के प्रति कुछ नया करने का जज्बा पैदा होगा। प्रधानाचार्य सैयद अली इमरान रिजवी ने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व को विस्तार से बताया। कहा कि जिन देश भक्तो ने अपने प्राणों की कुर्बानी देकर देश को आज़ाद करवाया है। उन्ही महान देश भक्तों के दिये हुए आदर्शो पर ही हमें चलना होगा ताकि हमारा भारत देश फिर से सोने की चिड़िया बनें। यही उन माँ भारती के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज के दिन हम सब ये प्रण ले। इस अवसर पर मुख्य रूप से अवधेश लाल श्रीवास्तव, अरुण कुमार वर्मा, हीरा लाल वर्मा, वहीद खान, नईमुद्दीन, अख्तर अली, दूधनाथ यादव, नंदलाल चौहान, गणेश गुप्ता, अजीत कुमार सिंह, अजय सिंह, हरिंदर सिंह, विक्रम प्रताप वर्मा, विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, श्रीमती नीरजा यादव, अवनीश वर्मा व प्रदीप सहित क्षेत्र के सभी सम्मानित गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता