विशेष

जब इस महिला अफसर ने इस बीजेपी नेता को दिखाया अपना सिंघम अंदाज, लेडी अफसर के इस अंदाज़ की खूब हो रही चर्चा, वीडियो हुआ वायरल

"काम के दौरान भाजपा नेता की ओर से दबाव बनाए जाने पर जिस अंदाज में लेडी अफसर नें उन्हें फटकार लगाई उसकी खूब हो रही चर्चा, एसडीएम ने कहा दम हो तो निकलवा देना नौकरी से"

खबरें आजतक Live

उज्जैन (ब्यूरो, मध्य प्रदेश)। उज्जैन से पचास किलोमीटर दूर बड़नगर में पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई और एसडीएम निधि सिंह के बीच बहस और तनातनी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। काम के दौरान भाजपा नेता की ओर से दबाव बनाए जाने पर जिस अंदाज में लेडी अफसर ने जिस अंदाज में उन्हें फटकार लगाई उसकी खूब चर्चा हो रही है। नौकरी को लेकर की गई टिप्पणी पर नाराज अफसर ने पूर्व विधायक को तमीज से बात करने की नसीहत देते हुए नौकरी से निकलवाने की भी चुनौती दी। यह घटना 4 दिन पहले की है। जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है। घटना स्थल बंगरेड ग्राम है। यहां लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद एसडीएम मौके पर जेसीबी लेकर पहुंची थीं। तभी किसी ने पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई को बुला लिया। यहां दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई अफसर से काम रोकने के लिए कह रहे थे।

उनका कहना था कि किसी और जगह पाइप डालकर पानी की निकासी की जाए। कुछ देर तो दोनों के बीच आराम से बातचीत हुई। लेकिन इस दौरान कथित तौर पर विधायक ने एसडीएम निधि सिंह की नौकरी पर टिप्पणी कर दी। इससे निधि सिंह बेहद नाराज हो गईं। एसडीएम ने कहा, तमीज से बात करो, तू कौन होता है मुझसे यह कहने वाला कि कितने दिन नौकरी करोगी। तू मुझे मेरा काम मत सिखा, यहां से दफा हो जाओ। निकलवा देना मुझे नौकरी से निकलवा सकता है तो। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पूर्व विधायक के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता को वहां से हटा दिया। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक ने एसडीएम निधि सिंह की शिकायत कलेक्टर से और सीएम से की है। खबरें आजतक Live ने दोनों पक्षों से प्रतिक्रिया लेनी की कोशिश की, लेकिन फिलहाल उनसे संपर्क नहीं हो सका है।

रिपोर्ट- उज्जैन डेस्क

जब इस महिला अफसर ने इस बीजेपी नेता को दिखाया अपना सिंघम अंदाज, लेडी अफसर के इस अंदाज़ की खूब हो रही चर्चा, वीडियो हुआ वायरल जब इस महिला अफसर ने इस बीजेपी नेता को दिखाया अपना सिंघम अंदाज, लेडी अफसर के इस अंदाज़ की खूब हो रही चर्चा, वीडियो हुआ वायरल Reviewed by खबरें आजतक Live on जुलाई 13, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top