Left Post

Type Here to Get Search Results !

अजब गजब: आठ बच्चों की इस मां को 58 साल के इस बुजुर्ग से हुआ प्यार, कोर्ट में बोली- नहीं जाऊंगी अपनें पति के घर, जानें क्या है पूरा मामला

"भरतपुर में आठ बच्चों की एक मां को एक 58 वर्षीय बुजुर्ग से हो गया प्रेम, वह अपने प्रेमी के साथ रहने चली गई। 58 वर्षीय प्रेमी के चार बच्चे हैं। यहां तक कि प्रेमी के पोते की भी हो चुकी हैं शादी"

खबरें आजतक Live

भरतपुर (ब्यूरो, राजस्थान)। भरतपुर में आठ बच्चों की एक मां को एक 58 वर्षीय बुजुर्ग से प्रेम हो गया और वह अपने प्रेमी के साथ रहने चली गई। खास बात यह है कि 58 वर्षीय प्रेमी के चार बच्चे हैं। यहां तक कि प्रेमी के पोते की भी शादी हो चुकी है। दरअसल महिला के पति ने महिला के प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिस पर पुलिस ने महिला को दस्तयाब कर कोर्ट में पेश किया, लेकिन कोर्ट में महिला ने अपने प्रेमी के घर जाने पर सहमति जताई। मामला भारतपुर के कैथवाड़ा थाना इलाके के गांव नीमला का है। यहां की रहने वाली 45 वर्षीय साहूनी को अपने पड़ोसी साहुन के साथ प्यार हो गया था और वह अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए उसके घर चली गई थी। वहीं महिला के पति फारूक ने प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को दस्तयाब कर कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान महिला के बच्चे भी थाने पहुंच गए थे और अपनी मां को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन महिला नहीं मानी और अपने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। जानकारी के मुताबिक, 58 वर्षीय प्रेमी के चार बच्चे हैं और वे भी शादीशुदा हैं। कैथवाड़ा थाना प्रभारी रामनरेश के मुताबिक, महिला के पति फारूक ने जो एफआईआर दर्ज कराई थी उसमें आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी का अपहरण पड़ोसी साहुन ने कर लिया है। पत्नी को वापस लेने के लिए गांव में पंच पटेलों से भी बात की गई थी, लेकिन महिला ने उनकी एक ना सुनी। उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। लेकिन महिला ने कोर्ट में वापस पति के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया।

रिपोर्ट- भरतपुर डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6