"जीत के सम्मान में कार्यकत्ताओं ने विधायक को फूल-मालाओं से उन्हें लादकर और एक दुसरे को अबीर एवं गुलाल लगाकर खुशी का किया इजहार"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। फेफना विधान सभा से विजय हासिल करने के उपरान्त संग्राम सिंह यादव का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। उनकी जीत के सम्मान में कार्यकत्ताओं ने फूल-मालाओं से उन्हें लाद दिया और एक दुसरे को अबीर एवं गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। स्थानीय कस्बा स्थित गांधी आश्रम पर शनिवार की देर शाम पहुंचते ही कार्यकर्त्ताओं का जोश देख विधायक संग्राम सिंह यादव गद-गद हो गए और उन्होंने कहा कि आप सभी को जीत की हार्दिक बधाई। आप लोगों की बदौलत ही हम विधायक बने है। मै हर एक आदमी का विधायक हुं। उन्होंने कहा कि हमें बहुत अफसोस है कि हमारी सरकार नही बन पायी। आज हमारी सरकार बन गई होती तो हम अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देते। विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा। इस अवसर पर बंशीधर यादव, रोहित यादव, हरिद्वार यादव, अनिल गुप्ता, श्रीनिवास यादव, राम अशीष गौतम, अखिलेश यादव व्यास यादव, प्रदीप गोंड, विनोद गोंड, रामेश्वर यादव प्रभु, टुनटुन गुप्ता, छोटू राजभर, शिवजी राजभर, नागेश पाण्डेय, उमेश राजभर, पवन सिंह, लाल बाबू यादव, राम दरस यादव आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक कुमार पाण्डेय