Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: किसान स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, इस महाविद्यालय की छात्राओं ने मारी बाजी

"जेएनसीयू के कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन"

खबरें आजतक Live

रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के संयोजकत्व में मंगलवार को किसान स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय 1 के क्रीडांगन में दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI प्रतियोगिता का उद्घाटन जेएनसीयू के कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य व पूर्व उप प्रबन्धक डा० सुरेन्द्र प्रसाद की पुण्य स्मृति में औषधीय पादप उदान का लोकापर्ण कुलपति के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न महाविद्यालय के बालक वर्ग के अन्तर्गत 16 टीमें और बालिका वर्ग की 9 टीमें नें प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अवध विहारी सिंह महाविद्यालय करमानपुर व श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही की बालिका टीमों के मध्य खेला गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है और अनुशासन से विनम्रता आती है। अनुशासन व विनम्रता के बिना मेधा व बुद्धि का महत्व नही है। विश्व विद्यालय क्रीड़ा समिति के संयोजक डा० फूलबदन सिंह ने अपने स्वागत संबोधन में जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है। उद्घाटन मैच में अवध विहारी सिंह महाविद्यालय करमानपुर की छात्राएं विजयी रही। प्रतियोगिता में विश्व विद्यालय क्रीड़ा समिति डा० विवेक सिंह, डा० धनन्जय सिंह, आयोजक प्राचार्य डा० अशोक कुमार सिंह, क्रीड़ा सचिव डा० राजीव कुमार सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा० अशोक कुमार सिंह एवं संचालन डा० रुदल कुमार सिंह ने किया।

रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6