Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस नगर पंचायत स्थित श्री श्री 1008 श्री अगरधत्तनाथ मंदिर के इस साधु महाराज का हुआ निधन, क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर

"नगर पंचायत स्थित श्री श्री 1008 श्री अगरधत्तनाथ मंदिर के साधु महाराज का हुआ निधन, क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर"

खबरें आजतक Live

रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय नगर पंचायत स्थित श्री श्री 1008 श्री अगरधत्तनाथ मंदिर अगरधत्ता के साधु महाराज का निधन बुधवार 17 नवंबर को सुबह 8:30 पर हो गया। विगत 35 वर्षों से श्री चेतन दास महाराज जी अगरत्तनाथ मंदिर में भगवत भक्ति सेवा में रहे। उनके सानिध्य आशिर्वाद का लाभ मंदिर से जुड़े श्रद्धालु भक्तों को कस्बा सहित क्षेत्र के लोगों को मिला। श्री चेतन दास जी महाराज काफी सहज मिलनसार और लोक कल्याणकारी भावना में संलग्न रहते थे। वे अपने भक्तों को धर्म व नेकी का मार्ग भी दिखाया। श्री चेतन दास महाराज अपने जीवन का अमूल्य 35 वर्ष अगरधत्तनाथ मंदिर पर व्यतीत किया। श्री चेतन दास महाराज विगत चार महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उनके पैतृक गांव कथराई धनसोई के परिजन अंतिम सेवा हेतु अपने साथ ले गए जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। श्री चेतन दास महाराज जी अपने अंतिम समय में भी घर से दूर ही रहने की इच्छा जाहिर की, जिस पर उनके परिजन घर से कुछ दूर स्थित डेरे पर ही रख कर सेवा सुश्रुया किया। उनके निधन की सूचना जैसे ही नगर में पहुंची। कस्बा सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। बाबा के अंतिम दर्शन के लिए लोग लालायित रहे। उन्हें साधु रिति-रिवाज के अनुसार चरित्रवन घाट बक्सर (बिहार) पर अंतिम संस्कार किया गया। बक्सर घाट पर जल समाधि तक चेतन दास जी के साथ अगरधत्तनाथ जयकारे लोग लगाते रहे।

रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6