"रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र व छात्राओं ने किया प्रतिभाग, बच्चों ने रंगोली के माध्यम से दिखाई अपनी कलाकारी"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। नगर के रहिलापाली में स्थित वंदना एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी में बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली में बच्चों ने निम्न मुद्दों पर जैसे सेव द अर्थ, सेव गर्ल, कोरोना वायरस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छता अभियान पर रंगोली बनाई। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं बच्चों ने रंगोली के माध्यम से अपनी कलाकारी दिखाई। इस दौरान अव्वल आए छात्र व छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा बारह को प्रथम, कक्षा-आठ को द्वितीय स्थान, कक्षा- दस को तृतीय, कक्षा-ग्यारह को चतुर्थ, कक्षा नौ को पंचम स्थान तथा कक्षा पांच को छठवा स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ लल्लन शर्मा समाजसेवी व शिक्षक तथा विनय कुमार प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए सुशील कुमार प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर के अध्यक्ष तथा जहिर आलम अंसारी प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से छात्र व छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना देते हुए धनतेरस व दीपावली की शुभकामना दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य लाल बचन तिवारी, प्रधानाचार्य वेद आर्य, अध्यापक गण के रूप में सनोज कुमार गौतम, सुशील कुमार, विनोद कुमार, प्रीति श्रीवास्तव, गुलशन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गौतम