"नगर पंचायत कार्यालय रतसर पर सदर एसडीएम जुनैद अहमद ने धरनारत लोगों की समस्याओं पर विधिवत किया चर्चा, उन्होंने समस्याओं व मांगों के जल्द निराकरण कर समाधान का दिया आश्वासन"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर किसान फोर्स द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 5 नवंबर 2021 से प्रारंभ हुए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के पांचवे दिन 9 नवंबर 2021 को भूख हड़ताल में तब्दील धरने में देर शाम पहुंचे सदर एसडीएम जुनैद अहमद ने धरनारत लोगों की समस्याओं पर उनसें विधिवत चर्चा किया तथा उन्होंने समस्याओं व मांगों के जल्द निराकरण कर समाधान का आश्वासन दिया, जिस पर किसानों के नेता अखिलेश सिंह ने एक नारा कहा "जीवन से आस एसडीएम पर विश्वास" के साथ ही जल ग्रहण कर अनशन का समापन किया। इसके साथ ही एसडीएम सदर जुनैद अहमद ने सभी लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाइयां भी दी। इस अवसर पर किसान फ़ोर्स के संस्थापक अखिलेश सिंह, कार्यकारी जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव, चीफ कमांडर छोटे लाल यादव, चीफ कमांडर मुन्ना सिंह, सदस्य लालू पासवान, निवर्तमान ग्राम प्रधान स्मृति सिंह आदि सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला पुरुष मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय