"द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में प्रतिक्षालय कक्ष और आर्मी की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए बीम पोल का हुआ उद्घाटन"
खबरें आजतक Live |
गड़वार (बलिया, उत्तर प्रदेश)। 20 नवंबर दिन शनिवार को द होराइजन स्कूल, गड़वार,बलिया में प्रतिक्षालय कक्ष और आर्मी की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए बीम पोल का उद्घाटन प्रखर समाजसेवी व निवर्तमान ग्राम प्रधान रतसर कला सुश्री स्मृति सिंह द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर द होरोइजन स्कूल द्वारा आयोजित अलंकरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्मृति सिंह ने प्रधानाचार्य श्री एस सिंह और प्रबंधक श्री एम के सिंह, अलका शर्मा और बच्चों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर स्कूल में जरूर होने चाहिए, ताकि हम पढ़े लिखे युवाओ को राजनीति में ला सके और राजनीति को देश हित में बेहतर दिशा दे सके। समारोह में गड़वार थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा, बलिया अपराध शाखा के प्रभारी अंशुमान यदुवंशी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय