"सभी सभासदों नें एक सुर में नगर पंचायत चेयरमैन द्वारा लगातार कियें जा रहें भ्रष्टाचार व घोटाले की रोकथाम हेतु उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर पूरें प्रकरण की जांच कराने की लगाई गुहार"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। आदर्श नगर पंचायत का तमगा लगाए आदर्श शब्द पर अब नगर पंचायत सिकन्दरपुर में ग्रहण मंडराने लगा हैं। सभी सभासदों नें एक सुर में नगर पंचायत चेयरमैन द्वारा लगातार कियें जा रहें भ्रष्टाचार व घोटाले की रोकथाम हेतु उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर पूरें प्रकरण की जांच कराने की गुहार लगाई हैं। ताजा मामला आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर का हैं, जहां पर गुरुवार को आदर्श नगर पंचायत के सभी सभासदों नें उपजिलाधिकारी प्रशांत नायक को ज्ञापन सौपकर आदर्श नगर पंचायत चेयरमैन रविन्द्र वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार, घोटाले व गबन की जांच करा कर व नगर पंचायत सिकन्दरपुर को भ्रष्टाचार मुक्त कर आम जनता के हितों में खुशहाली व विकास कार्यो को गति व दिशा देनें की अपील की है।
उप जिलाधिकारी को सौंपें गए ज्ञापन में सभासदों ने नगर के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा विकास कार्यो का जिक्र करते हुए नगर चेयरमैन रविन्द्र वर्मा पर भ्रष्टाचार, सरकारी धन का दुरुपयोग, घोटालों व हीलाहवाली, नगर पंचायत में डीजल व पेट्रोल के उपयोग से ज्यादा का भुगतान, आउटसोर्सिंग पर अपने रिश्तेदारों और मित्रों के नाम पर भुगतान, वाटर सप्लाई से प्राप्त राशि का बंदरबांट कोई लेखा-जोखा नहीं व सैनिटाइजेशन व कीटनाशक दवाओं के नाम पर लाखों का फर्जी भुगतान कराने का संगीन आरोप लगाया हैं। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शबनम परवीन, राजकुमार यादव, इशरत जहां, सोनमती देवी, लैला खास, रमेश यादव, विरेन्द्र यादव, राहुल रावत, इन्द्रावती देवी, पिन्टू पाठक, मुमताज अहमद, घनश्याम कुमार सहित अन्य सभी सभासद मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता