"सीडीपीओ गड़वार के संरक्षण में पुष्टाहार वितरण में जमकर हो रही धांधली, मनमाने ढंग से वितरण करवाते हैं सीडीपीओ गड़वार अमर नाथ चौरसिया"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। सीडीपीओ गड़वार के संरक्षण में पुष्टाहार वितरण में जमकर धांधली हो रही है। ताजा मामला स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बाराबांध का है। ग्राम प्रधान ऊषा देवी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है, कि सीडीपीओ गड़वार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि ग्राम पंचायत बाराबांध में पुष्टाहार वितरण में घोर धांधली की जा रही है। यें ग्राम पंचायत 13 वार्डो में बंटी हुई है, जबकि 4 वार्डो के लाभार्थियों को आज तक कभी वितरण नही किया जाता है। ग्राम पंचायत में कार्यरत तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा कुछ कृपा प्राप्त लाभार्थियों को ही पुष्टाहार वितरित कर दिया जाता है। लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक नही की जाती है और वितरण केन्द्र पर न करके मनमाने ढंग से अपने घरों पर किया जाता है।
जबकि शासनादेश के अनुसार वितरण या तो केंद्र पर होना चाहिए या लाभार्थियों के घर होम डिलीवरी होना चाहिए। वितरण से पूर्व प्रधान को सूचित भी नही किया जाता है। वही शिकायत का निस्तारण करने के बजाय सीडीपीओ गड़वार अमर नाथ चौरसिया मनमाने ढंग से वितरण करवाते हैं और साथ ही साथ जिस आंगनबाड़ी पर कभी पुष्टाहार नही बांटने का आरोप है। उसका कई महीने का वितरण चंद मिनटों में करवा देते हैं। शिकायती पत्र में कहा गया है कि उक्त परिस्थितियों में पुष्टाहार वितरण में भारी अनियमितता की संभावना है। अगर जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा तत्काल शिकायती पत्र का निस्तारण नही किया जाता हैं, तो ग्राम सभा के समस्त वार्ड सदस्यों और हजारों लोगों के साथ सीडीपीओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग की होगी। अब यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी क्या रुख अख्तियार करते हैं।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय