Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस नगर पंचायत में चेहल्लुम पर्व पर भारी संख्या में पुलिस व पीएससी बल रहा तैनात, नही निकला चेहल्लुम का जुलूस

"चेहल्लुम के दिन किसी भी अखाड़े द्वारा किसी भी तरह का कोई जुलूस ना निकले इसके लिए कस्बा क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में स्थित ताजियों के चौक के पास पुलिस व पीएसी बल की रही भारी तैनाती"

खबरें आजतक Live

रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है। यह कहावत आज चेहल्लुम पर्व के दिन चरितार्थ होते हुए दिखी जब चेहल्लुम त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवानों की आमद नगर पंचायत के विभिन्न हिस्सों में हुई। गौरतलब है कि कोरोना प्रोटोकाल की अनदेखी कर नगर में मुहर्रम का जुलूस विभिन्न अखाड़ों से निकाला गया था। इसको लेकर पुलिस प्रशासन पर अंगुली उठी थी और तत्कालीन चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर होना पड़ा था। उससे सबक लेते हुए चेहल्लुम के दिन किसी भी अखाड़े द्वारा किसी भी तरह का कोई जुलूस ना निकले, इसके लिए कस्बा क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में स्थित ताजियों के चौक के पास पुलिस व पीएसी बल की भारी तैनाती रही। नगर क्षेत्र के पूरब व दक्षिण मुहल्ला, दिलावलपुर चौक, मछली बाजार स्थित चौक के साथ ही पकड़ीतर जुमा मस्जिद के पास पुलिस पीएसी बल के साथ ही महिला सिपाहियों की भी तैनाती रही। इस दौरान एसओ गड़वार प्रवीण कुमार सिंह हमराहियों के साथ क्षेत्र में चक्रमण करते रहें।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6