"वरिष्ठ समाजसेवी शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई के सपा में शामिल हो जाने के बाद आम लोगों के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र के सपाइयों के बीच काफी खुशी व उत्साह का माहौल"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक गलियारें में इस समय काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के सिकन्दरपुर नगर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई के नाम से जाने जाने वाले इस वरिष्ठ समाजसेवी के सपा में शामिल हो जाने के बाद आम लोगों के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र के सपाइयों के बीच काफी खुशी व उत्साह का माहौल है। उनके समर्थकों का कहना है कि शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई द्वारा हर समय हर परिस्थितियों में लोगों की मदद करना और हर वक्त लोगों के काम आना। इनकी यह बातें ही इन्हें एक अच्छा नेता के रूप में देखने के लिए प्रेरित करती हैं। वही लोगों का कहना है कि संजय भाई के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को एक बहुत बड़ा अनमोल हीरा मिल गया है। क्षेत्रीय लोगों की माने तो इनके सपा में शामिल होने से पार्टी को बहुत ज्यादा मजबूती मिली है।
वह सामाजिक स्तर से या आर्थिक स्तर से समाजवादी पार्टी हर तरह से शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई को पाकर अपनें आप को बहुत मजबूत महसूस कर रही है। वही सपा में शामिल होने के बाद एक सितंबर को जनपद बलिया में उनकें प्रथम आगमन को लेकर लोगों के मन में बहुत ही खुशी व उत्सुकता है। वही शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई के समर्थक स्वागत की तैयारी बहुत ही जोर शोर से कर रहे हैं। बताते चलें कि वरिष्ठ समाजसेवी शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई का जनपद में प्रथम आगमन 1 सितंबर दिन वुधवार को बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर होगा। वहां से वरिष्ठ समाजसेवी का काफिला बंशीबाजार, नवानगर, करमौता, रुद्रवार, सिकन्दरपुर होतें हुए सपा मुख्यालय बलिया के लिए रवाना होगा। इस दौरान शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई के समर्थकों द्वारा जगह जगह पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता