राखी बंधवाने बहन के घर पहुंचे इस भाई को देखने को मिली अपनी बहन की लाश, मृतक बहन के पति समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज, आइए जानें पूरा मामला
"बहन से राखी बंधवाने ससुराल पहुंचे भाई को बहन की देखने को मिली लाश, बहन के ससुराल वालों ने राखी बंधवाने गए युवक की जमकर किया पिटाई"
![]() |
खबरें आजतक Live |
गढ़वा (ब्यूरो, झारखंड)। गढ़वा जिले में रक्षाबंधन के पर्व पर हैरान कर देने वाली एक घटना हुई है। जहां बहन से राखी बंधवाने ससुराल पहुंचे भाई को बहन की लाश देखने को मिली। ऐसा तब हुआ जब भाई अपनी बहन से राखी बंधवाने ससुराल आया तो ससुराल वालों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी। इस दृश्य को देख कर बहन को नागवार गुजरा और घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, मेराल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदा गांव में युवक जब रविवार को बहन से राखी बंधाने पहुंचा तो ससुराल वालों ने बहन से मिलने नहीं दिया। युवक ने जब विरोध किया, तो बहन के ससुराल वालों ने उसको बेरहमी से पिटाई कर भगा दिया। इस बाद से बेहद खफा बहन निक्की देवी ने घर के बरामदे में साड़ी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। इस मामले में मृतका के पिता अरुण प्रसाद ने पुलिस को दी शिकायत में दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
मृतक युवती के पिता ने बताया कि बीते 2 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी गोंदा के रहने वाले कौशल कुमार गुप्ता से कराई थी। लेकिन शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए 5 लाख रुपए की डिमांड करने लगे, ऐसे में पिता ने किसी तरह पिछले 25 जुलाई को एक लाख अस्सी हजार रुपए बेटी के ससुराल वालों को दिए। लेकिन बाकी बचे हुई रकम के लिए सुसराल वालों ने बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस घटना के संबंध में मेराल थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक युवती के पिता की तहरीर पर मृतक के पति समेत 7 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी पति अपनें परिवार समेत घर से फरार हो गए हैं। वहीं, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। थानें के इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- गढ़वा डेस्क

कोई टिप्पणी नहीं: