Left Post

Type Here to Get Search Results !

प्रेमी ने कर दिया शादी से इंकार तो इस प्रेमिका ने फांसी लगाकर दे दी अपनी जान, सक्रिय होती पुलिस तो शायद बच सकती थी किशोरी की जान

"बीतें तीन वर्षों से चल रहा था प्रेम संबंध, किशोरी की तहरीर के बाद चार दिन चलता रहा सुलह समझौते का प्रयास, आखिरकार छत की कुंडी से लटक कर किशोरी नें दी जान"

खबरें आजतक Live

संतकबीर नगर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। बखिरा थानाक्षेत्र के पटवरिया निवासी किशोरी ने शनिवार को छत की कुंडी से लटक कर जान दे दी। घटना का कारण उसके प्रेमी द्वारा शादी करने से इंकार करना बताया जा रहा हैं। बता दें कि चार दिन पहले किशोरी ने थाने में तहरीर देकर प्रेमी पर कार्रवाई की मांग की थी, परंतु पुलिस बेपरवाह रही। हालांकि पुलिस तहरीर मिलने से इन्कार कर रही है। मिलीं जानकारी के अनुसार पटवरिया निवासी प्रिया पुत्री रामभवन मां एवं छोटी बहन के साथ शुक्रवार की रात भोजन करके दो मंजिला मकान के दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में सोई थी। शनिवार सुबह उनकी मां घरेलू कार्य के लिए नीचे आ गई, इसी दौरान उसने कमरे का दरवाजा बंद कर छत की कुंडी से लटककर जान दे दी। उसकी बहन सरस्वती चाय बनाने के लिए चीनी लेने ऊपर कमरे में गई तो दरवाजा बंद मिला। उसने खिड़की से झांककर अंदर देखी तो छत की कुंडी से प्रिया लटकती मिली। उसने शोर मचाया तो स्वजन घर के उपरी मंजिल पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर फंदे से उसे उतारा गया तो वह मृत मिली। सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विदित हो कि मृतक प्रिया का क्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवक से लगभग तीन वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। युवक का किशोरी के गांव में रिश्तेदारी होने से उसका अक्सर आना-जाना लगा रहता था। मोबाइल से लगातार संवाद जारी होने को लेकर दोनों शादी के लिए राजी हो गए थे। बताया जाता है कि लगभग एक पखवारा पहले युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया था। प्रेमी युवक द्वारा शादी से इंकार करने पर किशोरी ने चार दिन पूर्व थाने में तहरीर दी थी। इसे लेकर लगातार चार दिनों से दोनों के स्वजन थाने पर ही सुलह-समझौते के प्रयास में लगे थे। युवक शादी नहीं करने और किशोरी शादी की जिद पर अड़ी रही। गांव के लोगों की माने तो किशोरी की शिकायत के बाद चार दिन से पुलिस थाने में समझौता कराने में लगी रही। यदि पुलिस ने युवक के खिलाफ समय रहते कार्रवाई की होती तो किशोरी की जान बच सकती थी। वहीं घटना के बारें में प्रभारी निरीक्षक बखिरा चंदन कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं हैं। उन्हें चार दिन के अंदर इस प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना की जानकारी होने पर जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि किशोरी और युवक के स्वजन के बीच चार दिन से इस मामले को लेकर पंचायत चल रही थी।

रिपोर्ट- संतकबीर नगर डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---