"छापेमारी के दौरान शराबियों में मची रही खलबली, पुलिस ने 4 कुंतल लहन बरामद कर मौके पर ही किया नष्ट"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिवानकला अंतर्गत नेहता गांव स्थित एक ईंट भट्टे पर मुखबिर की सूचना पार सिकन्दरपुर पुलिस ने औचक छापेमारी कर एक दर्जन से ज्यादा जमीन में बने गढ्ढों में रखा लगभग चार कुंतल लहन बरामद कर लिया, जिसे पुलिस ने मौकें पर ही नष्ट कर दिया। वहीं आधा दर्जन ड्रम में रखे लहन को बरामद कर अपने साथ थाने ले गई। ज्ञात हो कि शुक्रवार की शाम को मिली मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम द्वारा पुलिस ने नेहता गांव स्थित ईट भट्टे पर छापा मारा। पुलिस को ईट भट्ठे की तरफ आता देख शराब बेचने व बनानें वाले मौके से भागने में सफल रहे। जबकि पुलिस ने चार कुंतल लहन को नष्ट कर दिया तथा आधा दर्जन भठ्ठियों को भी तोड़ दिया। पुलिस की छापेमारी के दौरान शराबियों में खलबली मची रही। छापेमारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से एसआई सूर्यनाथ यादव, कां० दिनेश चंद्र, कां० हरिश्चंद्र, कॉ० कुलदीप शर्मा, कां0 विकास गौतम, कॉ० हृदय प्रसाद, कॉ० संजय कुमार व कां० प्रदीप यादव शामिल रहें।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय