"शादी के करीब 5 घंटे के बाद ही दुल्हन की हुई मौत, सिंदूरदान और सात-फेरे लेने के दौरान ही दुल्हन की अचानक बिगड़ी थी तबीयत"
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुंगेर (ब्यूरो, बिहार)। शादी के दौरान दो परिवारों के बीच काफी खुशियों से भरा माहौल होता है। लेकिन बिहार के मुंगेर जिले में एक ऐसी दर्दनाक घटना घटी कि खुशियों की जगह माहौल मातम से भर गया। शादी के करीब 5 घंटे के बाद ही दुल्हन की मृत्यु हो गई। दरअसल, सिंदूरदान और सात-फेरे लेने के दौरान ही दुल्हन की तबीयत अचानक बिगड़ गई और कुछ घंटे बाद एक निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। दरअसल, ये घटना मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के खुदिया गांव की है। यहां शादी के महज 5 घंटे बाद दुल्हन की मौत लोगों में चर्चा का विषय बन गया है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस दर्दनाक घटना ने गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया। बता दें कि 8 मई को खुदिया गांव में रंजन यादव के घर बेटी निशा कुमारी की शादी को लेकर खुशियों का माहौल था। दरअसल, ये घटना मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के खुदिया गांव की है।
यहां शादी के महज 5 घंटे बाद दुल्हन की मौत लोगों में चर्चा का विषय बन गया है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस दर्दनाक घटना ने गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया। बता दें कि 8 मई को खुदिया गांव में रंजन यादव के घर बेटी निशा कुमारी की शादी को लेकर खुशियों का माहौल था। पति के साथ पूरी जिंदगी बिताने के लिए सात फेरे लेने वाली सुहागिन दुल्हन की महज पांच घंटे में इलाज के दौरान मौत से सभी लोग दुखी हैं। मायके से बिना विदाई के और ससुराल पहुंचने के पहले ही निशा की मौत की खबर सुनकर रवीश के घरवालों को भी गहरा सदमा लगा। निशा के साथ सात फेरे लेने वाले पति रवीश कुमार पत्नी की विदाई करा घर ले जाने की जगह उनके शव को सीधे श्मशान ले गए। धार्मिक रिति-रिवाजों के मुताबिक, रवीश ने अपनी पत्नी निशा को मुखग्नि दी। निशा के माता-पिता के मुताबिक, उसे पहले से कोई बीमारी नहीं थी और शादी के दौरान अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई।
रिपोर्ट- मुंगेर डेस्क