"27 जुलाई को ब्लॉक परिसर नवानगर पर सुबह 11 बजे विधानसभा क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व क्षेत्रीय विधायक संजय यादव करेंगे सम्मानित"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जिला महामंत्री भाजपा बलिया प्रयाग चौहान के देखरेख में दिनांक 27 जुलाई दिन मंगलवार को ब्लॉक परिसर नवानगर पर सुबह 11 बजे विधानसभा क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व क्षेत्रीय विधायक संजय यादव फूल माला पहनाकर व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए सभी ग्राम प्रधानों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी देंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला महामंत्री भाजपा बलिया प्रयाग चौहान ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल व प्रभावी बनाने की अपील की है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता