"रसड़ा कांग्रेस कमेटी ने मंहगाई के निजात दिलाने हेतु सरकार से ठोस कदम उठाने की किया मांग, राज्यपाल को संबोधित सौपा ज्ञापन"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रसड़ा (बलिया, उत्तर प्रदेश)। आम जनमानस के रोजमर्रा के उपयोग के समान, जैसे- रसोई गैस, सरसो तेल, डीजल पेट्रोल, दाल सहित तमाम दैनिक उपयोग वाली वस्तुओं के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि से किसान, महिलाए व आम जनता पूरी तरह से बेहाल हो चुकी है। ये महंगाई देश की जनता के ऊपर किए गए वज्रपात के जैसे है, जिससे आम जनता की कमर टूट गई है। केंद्र की भाजपा सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनते ही 100 दिन में महंगाई कम करेंगे, लेकिन उनका वादा केवल जुबानी ही रहा। आज तक बीजेपी सरकार की कोई भी योजना सफल नही हुई। अतः वुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आह्वान पर व अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
इसी क्रम में रसड़ा कांग्रेस कमेटी ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी रसड़ा के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा और कहा की जल्द ही मंहगाई के निजात दिलाने हेतु सरकार कोई ठोस कदम उठाए अन्यथा हम कांग्रेसी सड़को पर उतरकर प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जायेगे, जिसको झेलना सरकार के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा। इस प्रदर्शन में युथ कांग्रेस रसड़ा, जिला कार्यकारी अनुसूचित विभाग बलिया, फ्रंटल संगठनों व ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हिस्सा लेने वालो में परशुराम राम जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनुसूचित विभाग बलिया, सूर्यकांत यादव जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस बलिया, प्रदीप तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष रसड़ा, मसूद आलम अंसारी प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश, राहुल तिवारी युवा कांग्रेस विधानसभा रसड़ा, विशाल चौरसिया, दिलीप राजभर, राहुल पांडेय, सोनू गुप्ता, कमलेश तिवारी अधिवक्ता, लल्लन प्रसाद, अमरनाथ राम, वृजेश कुमार, राघवेंद्र गौतम सहित तमाम अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय